Search

धनबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर DC ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश

Dhanbad : संभावित नगर निकाय चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक में धनबाद नगर निगम क्षेत्र के 55 वार्डों एवं नगर परिषद चिरकुंडा के 21 वार्डों में चुनावी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई. उपायुक्त ने एसएसपी प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी सहित संबंधित अंचल अधिकारियों के साथ चुनावी व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

 

इस दौरान कोषांग गठन, मतदान केंद्रों की सूची, वोटर लिस्ट, बज्रगृह, ईवीएम डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर, संवेदनशील बूथों का सत्यापन, और मतगणना कक्ष की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की गई.

 

इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि संभावित चुनाव को बेहतर और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को ईवीएम डिस्पैच, रिसीविंग व काउंटिंग सेंटर के स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

 

वहीं, सभी अंचल अधिकारियों को संवेदनशील बूथों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, तथा सभी संबंधित अंचलाधिकारी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp