Dhanbad : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देशभर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान सरदार @150 के अंतर्गत धनबाद में दो भव्य पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा.
गुरुवार को इस अभियान की रूपरेखा को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने उत्सव भवन में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. सांसद ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह अभियान मेरा युवा भारत (MY Bharat) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वावधान में पूरे देश में संचालित किया जा रहा है.
इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति गर्व की भावना को सशक्त बनाना है. यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी आधारित विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान की डिजिटल शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया द्वारा MY Bharat पोर्टल पर की गई थी. डिजिटल चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और सरदार 150 यंग लीडर्स प्रोग्राम जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिनके तहत चयनित 150 युवा राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इस अभियान के तहत दो जिला स्तरीय पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी. पहली पदयात्रा 7 नवंबर 2025 को विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक निकाली जाएगी.
दूसरी पदयात्रा 21 नवंबर 2025 को चिरकुंडा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल से बीएसके कॉलेज के समीप तक आयोजित होगी. इन पदयात्राओं के दौरान विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान, क्विज़ प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध लेखन, “गर्व से स्वदेशी” पहल, नशामुक्त भारत शपथ कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी.
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रमों के उपरांत 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक गुजरात के करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक लगभग 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा निकाली जाएगी.
इस ऐतिहासिक यात्रा में देशभर से चयनित युवा शामिल होंगे और 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के योगदान व राष्ट्रीय एकता पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
सांसद ने कहा कि यह अभियान केवल एक पदयात्रा नहीं बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त करने वाला जन आंदोलन है. उन्होंने धनबाद के युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों और शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे इस राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें.



Leave a Comment