Dhanbad : गोविंदपुर के बरवा पूर्व स्थित पीएम श्री महेंद्र +2 उच्च विद्यालय में गुरुवार को छात्राओं ने प्रधानाचार्य राजेश शर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान विद्यालय में बैठने के लिए प्रधानाचार्य से बेंच-टेबल की मांग की गई थी. इस पर प्रधानाचार्य ने कथित रूप से आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी करते हुए गोदी में बैठाने जैसी बात कही. इससे छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देते हुए प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग शुरू कर दी.
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक व अन्य छात्र-छात्राएं पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया. यह देख प्रधानाचार्य राजेश शर्मा विद्यालय से चुपके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने छात्राओं और अभिभावकों को आश्वाशन दिया की मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, शिक्षा विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है.
वहीं, छात्राओं और अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के अमर्यादित व्यवहार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से दोषी प्रधानाचार्य पर निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment