Search

रामगढ़ : राहुल दुबे गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में हुई है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान तुषार मिश्रा उर्फ शोम्या मिश्रा, मंगलेश कुमार और मुकेश कुमार उर्फ मुक्कु के रूप में हुई है.

 

एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 अगस्त को सयाल भुरकुंडा स्थित आर.ए. माइनिंग और 29 अगस्त को सेंट्रल सौंदा भुरकुंडा में पप्पू जैन की साइट पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई थी. इन घटनाओं के बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने एक विशेष जांच टीम गठित की. 

 

एसआईटी को 24 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि राहुल दुबे गैंग के कुछ सदस्य रामगढ़ के कोठार स्थित एक होटल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और तीन संदिग्धों को पकड़ा.

 

पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपनी पहचान बताई और दोनों फायरिंग की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की. यह भी बताया कि उन्होंने राहुल दुबे के कहने पर इन वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो देसी पिस्टल, सात जिंदा गोलियां और एक मैगजीन बरामद की.




Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp