Search

IAS विनय चौबे ने हाईकोर्ट से मांगी बेल, हजारीबाग केस में दायर की याचिका

 Ranchi: हजारीबाग जिला का डीसी रहते हुए सेवायत भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री में शामिल होने के आरोपों में जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे ने अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरुवार को विनय चौबे ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. फ़िलहाल यह याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है.  


विनय चौबे ने जिस मामले में हाईकोर्ट से बेल मांगी है, उस मामले में अगस्त महीने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ACB ने इस संबंध में कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है. हजारीबाग ACB की स्पेशल कोर्ट ने 16 सितंबर को इस मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें बेल देने से इंकार कर दिया था. 


जिसके बाद अब उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है. विनय चौबे झारखंड शराब घोटाला मामले में भी आरोपी बनाए गए थे. लेकिन तय समय के अंदर चार्जशीट दाखिल नहीं होने के कारण उन्हें लाभ मिला और उन्हें शराब घोटाला केस में उन्हें जमानत मिल चुकी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp