Dhanbad : बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के ऐना आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में कार्यरत 130 कर्मियों की छंटनी कर दी गई है. इसके विरोध में गुरुवार को मजदूरों ने आउटसोर्सिंग का कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया. जनता श्रमिक संघ और वार्ड 37 के पूर्व पार्षद शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उत्पादन व डिस्पैच बंद करा दिया. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कंपनी स्थानीय हेल्पर व ऑपरेटरों को नियोजन में प्राथमिकता नहीं दे रही है. तीन माह से बिना किसी नोटिस के स्थानीय मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है. जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों का नियोजन बहाल नहीं हो जाता, उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग का काम पूरी तरह बंद रहेगा. वहीं, जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय संगठन सचिव अमर सिंह ने कहा कि कंपनी पिछले पांच महीने से केवल आश्वासन दे रही है. जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होतीं, कंपनी का चक्का जाम रहेगा. यदि प्रशासन गिरफ्तार भी करता है तो हम जेल जाने को तैयार हैं. फिलहाल आरके अर्थ रिसोर्स प्रा. लि. ऐना आउटसोर्सिंग में उत्पादन और डिस्पैच पूरी तरह ठप है. पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment