Dhanbad : धनबाद जिले के मैथन डैम स्थित गोगना छठ घाट के समीप डीवीसी प्रबंधन के सहयोग से शुरू की गई एडवेंचर बोटिंग का मंगलवार को ग्रामीणों ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उद्घाटन का विरोध करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी व डीवीसी के परियोजना प्रमुख सुमन कुमार सिंह का पुतला दहन किया. विरोध को देखते हुए उद्घाटन कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, एडवेंचर बोटिंग परियोजना के उद्घाटन में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदीप कुमार सोनू, विधायक अरूप चटर्जी व डीवीसी परियोजना प्रमुख शामिल होने वाले थे. लेकिन सुबह से ही गोगना बस्ती के सैकड़ों ग्रामीण काले झंडे लेकर जुलूस की शक्ल में डैम के किनारे पहुंच गए और डीवीसी प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी विस्थापित परिवार हैं. डैम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी प्रबंधन बाहरी एजेंसियों और ठेकेदारों को प्राथमिकता दे रहा है और स्थानीय लोगों की अनदेखी कर रहा है. चार दिन पहले इस मुद्दे पर विधायक अरूप चटर्जी, परियोजना प्रमुख सुमन कुमार सिंह और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी. लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विस्थापित परिवारों की भागीदारी को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे कोई भी नई परियोजना नहीं शुरू होने देंगे. यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment