Dhanbad : बांग्लादेश में हिंदओं पर निरंतर हो रहे हमलों व अत्याचारों के खिलाफ धनबाद कोयलांचल में विरोध की ज्वाला धधक रही है. सनातन धर्म जागरण समिति, धनबाद के नेतृत्व में 4 जनवरी को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा. यह जानकारी समिति के संयोजक प्रमोद कुमार झा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में मई 2024 से ही हिंदुओं को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है. उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही माताओं-बहनों के साथ अमानवीय व्यवहार और मासूमों की नृशंस हत्याएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा यह पूरी दुनिया को अपनी एकजुटता दिखाने का समय है. इस प्रदर्शन की खास बात यह है कि इसमें किसी एक दल या संस्था की भागीदारी नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की एकजुटता दिखेगी. जिले की प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहभागिता दर्ज कराएंगी. वैचारिक रूप से राष्ट्रहित में समर्पित दर्जनों संगठन इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे.
इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय और केंद्र सरकार तक यह संदेश पहुंचाना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. समिति के संयोजक प्रमोद कुमार झा ने धनबाद के हर सनातनी और न्यायप्रिय नागरिक से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होनो की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment