Deoghar : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शुक्रवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुरोहितों ने परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा कराई. राज्यपाल ने कहा कि भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा चुका है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था और सशक्त होगी, जिससे आम लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा.
राज्यपाल के आगमन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासनिक पदाधिकारी और मंदिर प्रबंधन के प्रतिनिधि पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे और दर्शन-पूजन की व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment