Search

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल कर रहे आदिवासी समाज की आस्था पर राजनीति: कांग्रेस

Ranchi: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि आदिवासी समाज की आस्था और परंपरा को सनातन के साथ जोड़कर बाबूलाल मरांडी आदिवासी समाज के दशकों से चली आ रही सरना धर्मकोड की मांग को ठुकरा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की सामाजिक संरचना और जीवन पद्धति की जड़ें इतनी गहरी और मजबूत हैं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पेसा कानून को लागू कर ग्रामीणों को अधिकार दिया गया है. अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून को लागू करने से ग्रामीणों को अधिकार मिला है.


कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए ये आरोप


•    भाजपा आदिवासी समुदाय को छलने और भड़काने का काम करती है.
•    बाबूलाल मरांडी के शासनकाल में तपकरा गोलीकांड और रघुवर दास के शासनकाल में पत्थलगढ़ी आंदोलन के मामले में 10000 आदिवासी समुदाय के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे.
•    आदिवासी समुदाय के लिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करना चाहिए.
•    भाजपा आदिवासी समुदाय को वोट बैंक बनाकर अपनी जागीर समझती है.
•    आदिवासी समाज के बीच विद्वेष और भ्रम फैलाने के लिए भाजपा बार-बार धर्मांतरण और मातांतरण की बात करती है.
•    आदिवासी समुदाय द्वारा भाजपा का आरोप नकारा जा चुका है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp