Ranchi: राज्यपाल ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. राज्य सरकार सचिवालाय ने यह कार्रवाई VC द्वारा किये गये नियम विरुद्ध कार्यों के लिए किया है. इस बीच राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के बड़े भाई राधा रमण किशोर के पेंशन का भुगतान कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर राज्यपाल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के अतिरिक्त प्रभार को वापस ले लिया था. साथ ही दिनेश कुमार सिंह के ख़िलाफ़ मिली शिकायतों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था. इस बीच दिनेश कुमार सिंह द्वारा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में सामग्रियों की खरीद सहित अन्य प्रकार की अनियमितताओं को अंजाम देने से संबंधित शिकायतें राज्यपाल को मिली.
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल सचिवालय ने दिनेश सिंह के ख़िलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कुलपति द्वारा वित्त मंत्री के भाई सहित अन्य का नवंबर से पेंशन नहीं देने और शिक्षकों का नवंबर से वेतन नहीं देने की शिकायतों को राज्यपाल सचिवालय ने गंभीरता से लिया.
राज्यपाल सचिवालय के कड़े रूख को देखते हुए एक जनवरी को छुट्टी के दिन कार्यालय खोल कर शिक्षकों के नवंबर और दिसंबर के वेतन का भुगतान किया गया. साथ ही वित्त मंत्री के भाई सहित अन्य का पेंशन भुगतान किया गया.
दिसंबर समाप्त होने के बाद पेंशनरों को दिसंबर का भी पेंशन भुगतान होना चाहिए था. लेकिन सिर्फ नवंबर के बकाये पेंशन का भुगतान किया गया.
सरकार ने क्रिसमस के मद्देनजर 23 दिसंबर से वेतन भुगतान करने का आदेश दिया था. लेकिन कुलपति ने अपनी जिद की वजह से सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए दिसंबर में वेतन भुगतान नहीं किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment