Search

हजारीबाग : पुलिस ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को हटाया, कोयला ढुलाई शुरू

Hazaribagh: पुलिस ने केरेडारी ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर कुर्सी लगा कर बैठे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को वहां से हटा दिया है. इसके बाद से इस मार्ग पर कोयले की ढुलाई शुरु हो गयी. एक जनवरी को कोयले की ढुलाई बंद रहने की वजह से इस रूट पर दीवार खड़ी कर दी गयी थी. इससे कोयले की ढुलाई दो जनवरी की सुबह से बंद हो गयी थी.


 ढुलाई को शुरू करने के लिए सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी की गयी दीवार को तोड़ने के दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने इसका विरोध किया और खुद ही कुर्सी लगा कर दीवार के पास बैठ गये. इससे सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी की गयी दीवार को तोड़ने का काम बंद हो गया. दीवार खड़ी कर NTPC के कोयले की ढुलाई बंद करने और पूर्व मंत्री द्वारा दीवार तोड़ने का विरोध करने की शिकायत पुलिस से की गयी. 

 

इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री को समझाने की कोशिश की. लेकिन पूर्व मंत्री वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हुए. बाद में पुलिस ने पूर्व मंत्री को जबरन दीवार के पास से हटाया और कोयले की ढुलाई शुरू करवायी. बताया जाता है कि NTPC के कोयला खदान से कोयला निकालने के बाद BRG कंपनी द्वारा कोयले की ढुलाई के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है. 


पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के साथ इस कंपनी का पुराना विवाद चल रहा है. सड़क पर दीवार खड़ी कर कोयले की ढुलाई रोकने की कोशिश का कारण पुराना विवाद बताया जाता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp