Search

हजारीबाग में हिंसक झड़प, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Hazaribagh: नए साल की खुशियां उस समय गहरे मातम में बदल गईं, जब एक जनवरी की देर रात शहर के इंद्रपुरी चौक के पास दो गुटों के बीच भीषण हिंसक झड़प हो गई. यह घटना पिकनिक मनाने गए युवकों के बीच शराब के नशे में शुरू हुए मामूली विवाद के बाद हुई, जो जल्द ही तलवारबाजी और गंभीर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में मंडई निवासी सूरज राणा की मौके पर ही मौत हो गई. 

 

सूत्रों के अनुसार, सूरज राणा पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा इस हिंसक झड़प में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें तत्काल बेहतर और बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग से रांची रेफर कर दिया गया है.

 

जानकारी के अनुसार, नववर्ष के जश्न के दौरान युवकों के दो समूह - मंडई क्षेत्र और नूरा क्षेत्र के बीच - पहले आपसी ग्रुपबाजी और कथित तौर पर शराब के नशे को लेकर विवाद शुरू हुआ. यह विवाद शुरुआत में मंडई और नूरा क्षेत्रों में हुआ, लेकिन बढ़ते-बढ़ते देर रात शहर के मुख्य इंद्रपुरी चौक तक पहुंच गया. 

 

चौक पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए, जिसके बाद यह विवाद मारपीट और तलवारबाजी में बदल गया. इसी दौरान सूरज राणा को निशाना बनाया गया और उन पर घातक हमला हुआ, जिससे उनकी जान चली गई.

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर तुरंत कार्रवाई की है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp