Search

10 प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने जाना धनबाद का माइनिंग मॉडल

डीसी से जानकारी लेते प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी.

विंटर स्टडी टूर पर पहुंचे धनबाद, BCCL की खदानों का किया दौरा


Dhanbad : लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA), मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2025 बैच के 10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल शुक्रवार को विंटर स्टडी टूर पर धनबाद पहुंचा. प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली, पुनर्वास योजनाओं और खनन क्षेत्र से जुड़ी जमीनी वास्तविकताओं को करीब से देखा व समझा.


शुरुआत में प्रशिक्षु अधिकारियों ने धनबाद डीसी आदित्य रंजन से मुलाकात की. डीसी ने उन्हें जिले में लागू सुशासन (गुड गवर्नेंस) की विभिन्न पहलों, विकास योजनाओं और प्रशासनिक नवाचारों की जानकारी दी. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के साथ प्रशिक्षु अधिकारियों का दल क्षेत्र भ्रमण पर निकला. अधिकारियों ने झरिया पुनर्वास योजना के तहत विकसित बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया और विस्थापित परिवारों के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं व पुनर्वास व्यवस्थाओं को देखा.


इसके बाद टीम बीसीसीएल के ब्लॉक-2 स्थित ओपन कास्ट प्रोजेक्ट, मुनिडीह अंडरग्राउंड माइंस तथा एना फायर प्रोजेक्ट का भ्रमण किया. यहां प्रशिक्षु अधिकारियों ने कोयला उत्खनन की आधुनिक तकनीकों, खदान सुरक्षा व्यवस्था तथा खदानों में लगने वाली आग के प्रबंधन की प्रक्रिया को समझा. टीम का नेतृत्व ग्रुप लीडर सिद्धार्थ सिंह व सहायक ग्रुप लीडर आकाश गर्ग कर रहे हैं. टीम में शोभिका पाठक, ताशी तेनजिन, पेलना वांगचुग, पवित्रा पी, माधव अग्रवाल, दिव्यांक गुप्ता, दीपक कुमार व सोनम नोरबू शामिल हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp