Search

धनबादः बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Dhanbad : बांग्लादेश में कट्टरपंथी भीड़ द्वारा एक हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के खिलाफ धनबाद के लोगों में आक्रोश है. नागरिक समिति के बैनर तले लोगों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और हिंदू युवक दीपू दास की हत्या की कड़ी निंदा की. समिति ने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की.


समिति के सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बेहद चिंताजनक है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले नहीं रुके और भारत सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. समिति के दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उत्पीड़न को लेकर पूरे देश में रोष है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp