Dhanbad : झारखंड में कुड़मी समाज खुद को आदिवासी का दर्जा देने की अपनी पुरानी मांग को लेकर आज से रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में धनबाद के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर भी कुड़मी समाज का आंदोलन शुरू हो गया है.
आंदोलनकारी हावड़ा–दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रैक जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
इधर विरोध प्रदर्शन के कारण रेल परिचालन बाधित होने की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment