Sindri : रैयत व विस्थापितों की ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर झामुमो द्वारा सेल के टासरा प्रोजेक्ट में जारी धरना-प्रदर्शन के बीच गुरुवार, 28 अप्रैल को सेल टासरा प्रोजेक्ट के चासनाला स्थित सभागार में मांगों को लेकर झामुमो सेल मैनेजमेंट और देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में सेल मैनेजमेंट और देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी ने आगामी 4 मई तक का समय लिया है. झामुमो के रामू मंडल के नेतृत्व में निर्णय लिया गया कि धरना जारी रहेगा. अगर समय सीमा तक मांगें पूरी नहीं हुई तो 5 अप्रैल से टासरा प्रोजेक्ट में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. रामू मंडल ने कहा कि सेल टासरा प्रबंधन द्वारा कागजी प्रक्रिया के लिए समय लिया गया है. इसके बाद भी प्रबंधन मांगों को नहीं मानती है, तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा. बैठक में सेल मैनेजमेंट की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर उपेंद्र सिंह, लैंड मैनेजर पंकज मंडल, डीजीएम जे अहमद, देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर मिथिलेश सिंह और झामुमो की ओर से रामू मंडल, देवेंद्र मंडल, परशुराम सिंह, अशोक महतो, जगदीश हंसदा, चमक लाल सिंह, दिवास बेहरा, सुभांकर मंडल शामिल हुए. यह भी पढ़ें : DAV">https://lagatar.in/dhanbad-parents-filed-suit-against-dav-school/">DAV
स्कूल पर अभिभावक ने दर्ज कराया मुकदमा [wpse_comments_template]
धनबाद : टासरा प्रोजेक्ट में धरना-प्रदर्शन जारी, बैठक बेनतीजा

Leave a Comment