Dhanbad : सरायढेला में मुख्य सड़क के किनारे स्थित मेधा डेयरी में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. छापेमारी में पुलिस ने विभिन्न ब्रांड का गुटखा, सिगरेट व अन्य नशा सामग्री जब्त की. हालांकि, किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पुलिस ने जब्त सामग्री शनिवार को नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर को सौंप दी.
फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि डेयरी दुकान में अवैध रूप से नशीले पदार्थ और गुटखा बेचे जा रहे थे. सरायढेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई की और जब्त किए गए सभी सामान निगम को सौंप दिया. बरामद नशीले पदार्थ की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा. फूड इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment