Search

धनबाद : राजा कोलियरी की ओसीपी में छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त

Nirsa : ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजा कोलियरी के समीप ओसीपी में सीआईएसएफ एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम ने संयुक्त छापेमारी कर गुरुवार 6 जनवरी की अहले सुबह भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. छापा पड़ते ही कोयला चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जब्त कोयले को ईसीएल के सेंट्रल पूल स्थित रेलवे साइडिंग भिजवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने कोयला चोरों को भगाने के लिए एक चक्र हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद कोयला चोर भाग गए. बताया जाता है कि ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह ओसीपी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी उन्हें कोयला चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह उक्त स्थल पर पहुंच गए. देखा कि 500 से 700 बोरी कोयला रखा हुआ है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सीआईएसएफ एवं ईसीएल की सुरक्षा टीम को दी. सूचना मिलते ही दोनों टीम मौके पर पहुंची और कोयले को जब्त कर लिया. ईसीएल की इस कार्रवाई से कोयला चोर एवं इससे संबंधित कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-youth-injured-due-to-slip-in-closed-mine-of-dahibari/">निरसा:

दहीबाड़ी की बंद खदान में चाल धंसने से युवक घायल [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp