Search

धनबादः रेल टेका डहर छेका आंदोलन जारी, ठप है ट्रेनों का परिचालन

Dhanbad : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता स्टेशन पर रेल टेका डहर छेका आंदोलन जारी है. आंदोलनकारी सुबह से ही रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं. लगातार 13 घंटे से भी आधिक समय से आंदोलन के कारण नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में बैठे आंदोलनकारियों की वजह से दर्जनों यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां जहां-तहां खड़ी हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.


वहीं, जिला पुलिस और रेल पुलिस आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे सकारात्मक वार्ता होने तक ट्रैक से नहीं हटने पर अड़े हुए हैं. रेल पटरी जाम होने से न सिर्फ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं, बल्कि मालगाड़ियों के संचालन रुकने से उद्योग-धंधों पर भी असर पड़ने लगा है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp