पिछले साल की तुलना में 120 फीसदी से अधिक कमाई
Ranchi: माल ढुलाई मामले में धनबाद रेल मंडल पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है. यह उपलब्धि उसे अप्रैल और मई महीने के दौरान हासिल की है. रेल अधिकारियों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम 2 माह में धनबाद रेल मंडल ने 26.69 मिलियन टन माल की ढुलाई की है. यह पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान इन दोनों महीनों में की गई ढुलाई से 66.46 प्रतिशत अधिक है. माल ढुलाई के साथ-साथ इससे प्राप्त होने वाली आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्त वर्ष के प्रथम 2 माह में माल ढुलाई से 3491 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई. यह आय पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 की समान अवधि में प्राप्त आय की तुलना में 120 प्रतिशत अधिक है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 10 जून तक बढ़ा आंशिक लॉकडाउन, कुछ छूट के साथ पाबंदियां रहेंगी लागू
धनबाद रेल मंडल ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने इस मौके पर कहा कि संक्रमण की इस दौर में यह उपलब्धि उल्लेखनीय है. यह प्रदर्शन रेल कर्मियों की कर्तव्य के प्रति लगनशीलता को दर्शाता है. महाप्रबंधक ने कहा कि धनबाद रेल मंडल की यह उपलब्धि देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान करने में सहायक होगा. इसके लिए उन्होंने धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल और रेल कर्मियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.