माल ढुलाई में रेल मंडल तीसरे स्थान पर खिसका
Dhanbad : डीआरएम रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मंडल ने पिछले दो-तीन महीनों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. धनबाद रेलवे स्टेशन के नॉर्थ साइड (प्लेटफॉर्म संख्या 1 के आगे) से दो नई लाइनों को जोड़े जाने की योजना है.स्टेशन को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जाएगा. इसके लिए नया, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनाया जाएगा. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. लागत राशि भी तय हो चुकी है. धनबाद रेल मंडल इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के साथ-साथ माल ढुलाई में पुनः पहला स्थान हासिल करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है.
डीआरएम सोमवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे में माल ढुलाई का सरताज माने जाने वाला धनबाद मंडल इस वर्ष जुलाई में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. इसका मुख्य कारण लगातार भारी बारिश का होना है. डीआरएम ने कहा कि जुलाई में बिलासपुर मंडल 15.26 मिट्रिक टन के साथ पहले स्थान पर रहा. कुरनुल मंडल 14.55 मिट्रिक टन के साथ दूसरे और धनबाद मंडल 13.64 मिट्रिक टन के साथ तीसरे स्थान पर रहा. अप्रैल से जुलाई तक के कुल आंकड़ों में बिलासपुर रेल मंडल 63.19 मिट्रिक टन, धनबाद 62.67 मिट्रिक टन और कुरनुल मंडल ने 57.31 मिट्रिक टन माल ढुलाई की है.
आय के मामले में जुलाई में धनबाद मंडल ने 1695.476 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि बिलासपुर मंडल की आय 1667.042 करोड़ रुपये रही. डीआरएम ने कहा यात्री आय में भी इस बार धनबाद मंडल पिछड़ गया. इसे देखते हुए मंडल में परिचालन दक्षता बढ़ाने, ट्रैक सुधार कार्य और माल ढुलाई नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य तेजी के किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment