Dhanbad : धनबाद के पम्पू तालाब से बरामद रेलकर्मी बीरबल के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है. इसे एक साधारण मौत समझा जा रहा था, लेकिन यह अपनों द्वारा रची गई एक खौफनाक साजिश निकली. धनबाद पुलिस ने इस मामले में मृत रेलकर्मी के बेटे रोहित, बेटी ऋतु व उसके प्रेमी फरदीन खान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
पुलिस अनुसंधान में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हीरापुर निवासी रेलकर्मी बीरबल अत्यधिक शराब पीने के आदी थे. शराब के नशे में वह अक्सर घर में गाली-गलौज व मारपीट करते थे. रोज-रोज की इस कलह से तंग आकर उनके बच्चों ने ही उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि हत्या की पूरी पटकथा 4 जनवरी की रात को लिखी गई थी. बेटे रोहित व बेटी के प्रेमी फरदीन ने बीरबल को पहले शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दी जिससे वह अचेत हो गए. अचेत अवस्था में उन्हें बाइक पर बैठाकर आमटाल के एक सुनसान इलाके में ले जाया गया. वहां मफलर से गला घोंटकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को पम्पू तालाब में फेंक दिया गया.
अगले दिन बेटी आरती ने ही पुलिस को सूचना देकर यूडी कांड दर्ज कराया था. ताकि किसी को शक न हो. धनबाद थाना पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्यों (CDR) व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण किया, तो शक की सुई परिवार की ओर ही घूमी. डॉक्टरों की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मौत डूबने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई थी. इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मफलर, बाइक (नंबर: JH 10BJ 8959),शराब की खाली बोतल व अन्य सामग्री जब्त कर ली है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment