Search

धनबादः आलम नगर में बारिश बनी मुसीबत, घरों में घुसा पानी

Dhanbad : धनबाद जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झरिया वार्ड नंबर 41 अंतर्गत जामाडोबा स्थित आलम नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई घरों में फर्श तक पानी भर चुका है.गली-मोहल्लों में पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक कठिनाई हो रही है. कीचड़ और गंदे पानी से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. इससे लोगों में नगर निगम व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता वोट मांगने के लिए दरवाजे-दरवाजे आते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते. आलम नगर की यह स्थिति कोई पहली बार नहीं है. हर साल बरसात में यही हालात बन जाते हैं. बावजूद इसके अब तक स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है.लोगों का कहना है कि बारिश खत्म होते ही संक्रामक बीमारियां फैलने लगती हैं. डेंगू, मलेरिया, त्वचा रोग जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र में बने नालों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही बारिश से पहले ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp