Dhanbad : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने पांडरपाला, वासेपुर के प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को डीसी माधवी मिश्रा से मिले. पिछले 17 जुलाई को मुहर्रम के दिन पांडरपाला, कुम्हारटोली में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. इसमें कई गरीबों के घर, खपडे, गेट, दरवाजे, चहारदीवारी, चार पहिया वाहन आदि को भारी नुकसान पहुंचा था. विधायक ने डीसी को इससे अवगत कराया. उन्हें प्रभावितों की सूची भी दी. कहा कि घटना के बाद जिला प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की बात हुई थी. उन्होंने जांच करवाकर पीड़ितों को अविलंब मुआवजा दिलाने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने महिला चिकित्सक की हत्या की जांच सीबीआई के हवाले की
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...