Baghmara : ठगी के एक आरोपी को पकड़ने के लिए बिहार की राजगीर पुलिस गुरुवार 13 जनवरी को धनबाद जिला के बरोरा थाना पहुंची. ठगों ने राजगीर थाना क्षेत्र के व्यवसायी विनोद कुमार से 38 लाख रुपये की ठगी की है. व्यवसायी ने राजगीर थाना में मामला दर्ज कराया था. ठगी मामले में कुल 6 अभियुक्त हैं, जिनमें से एक आरोपी बरोरा थाना क्षेत्र मुराईडीह कॉलोनी निवासी संजय चौहान भी है. राजगीर पुलिस स्थानीय बरोरा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर साथ ले गई. आरोपियों ने व्यवसायी को सुनहरे सपने दिखा कर लाखों की ठगी की है. राजगीर में होटल बनाने,ब्लैक मनी को ह्वाइट करने तथा अवैध सोना को खपाने का लालच दिया गया था. 5 करोड़ के ब्लैक मनी को व्हाइट करने पर 20% कमीशन का ऑफर दिया गया था. लोभ में पड़ कर व्यवसायी विनोद कुमार 38 लाख की ठगी के शिकार हो गए. मामले में संजय चौहान के अलावा अरुण पासवान, संजय पासवान, आर के सिंह, सिन्हा तथा कोई सेठ शामिल है. राजगीर थाना से आए एएसआई शम्भू सिंह ने बताया कि राजगीर थाना क्षेत्र के विनोद कुमार से 38 लाख की ठगी की गई है. इसी मामले में संजय चौहान को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोग भी इस ठगी में शामिल हैं. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/criminals-in-the-guise-of-police-looted-about-four-and-a-half-lakhs-from-the-collection-agent/">पुलिस
वेश में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे लगभग साढ़े चार लाख [wpse_comments_template]
धनबाद : ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने बरोरा पहुंची राजगीर पुलिस

Leave a Comment