धनबाद, न्यू, एंजेल्स, होम, स्कूल, बच्चियों, CISF, जवानों, बांधी, राखी
Dhanbad : डीगवाडीह स्थित न्यू एंजेल्स होम स्कूल में शनिवार को राखी प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. छात्रों को राखी का चित्र बनाना, राखी थाल सजाना व राखी बनाना था. बच्चों ने बेहद सुंदर राखियां तैयार कीं. 10 छात्राओं ने जेलगोड़ स्थित CISF कैंप में जाकर जवानों को राखी बांधीं. बच्चियों ने जवानों से देश और बहनों की रक्षा करने की अपील की.
बच्चियों का देशप्रेम और भावनात्मक जुड़ाव देख जवान भावुक हो उठे और सभी बच्चों को उपहार भेंट किया.इस कार्यक्रम में बिंदु, किट्टू, डॉली, मंताशा, रिफा, सालोनी, सृष्टि, प्रिया, अंशिका, आफरीन, जिज्ञासा, सुमित और संजीव की विशेष भूमिका रही. विद्यालय के निदेशक मोहम्मद परवेज अख्तर और प्राचार्य मोहम्मद आफताब आलम ने बच्चों की इस पहल की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संवेदनशीलता, संस्कार और देशभक्ति की भावना का विकास होता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment