Search

13 अगस्त को होगा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, इतना है प्रथम पुरस्कार

Ranchi: इंद्रपुरी स्थित बिरला मैदान में राष्ट्रीय युवा शक्ति  द्वारा कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जानकारी दी गई.


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि यह आयोजन जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से संस्था द्वारा इस पर्व को भव्य रूप से मनाया जा रहा है. इस वर्ष का कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा और देर रात तक चलेगा.


नशा मुक्ति पर आधारित झांकी होगी मुख्य आकर्षण


इस वर्ष कार्यक्रम में नशा मुक्ति  को लेकर विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन, डेंड्राइट, कोरेक्स आदि से मुक्त समाज का संदेश दिया जाएगा.


विजेताओं को कुल 63,000 की राशि वितरित की जाएगी


कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता के तहत विजेताओं के बीच कुल 63,000 की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी.

•    प्रथम पुरस्कार: 31,000
•    द्वितीय पुरस्कार: 21,000
•    तृतीय पुरस्कार: 11,000


इसके अतिरिक्त कृष्ण  और राधा  की वेशभूषा में आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते समय महामंत्री प्रेम प्रतीक, रोहित यादव, शुभम विश्वकर्मा, संकेत समेत अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp