Search

Jharkhand Weather Alert: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट

Ranchi: झारखंड में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही लोगों को सावधान और सतर्क रहने को कहा है. 


शुक्रवार को भी पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले में दिखेगा. 


9 अगस्त: राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में बारिश होने की संभावना है, जिससे देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज जिले प्रभावित हो सकते हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. 10 और 11 अगस्त को भी राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है.


12 अगस्त: लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में भारी वर्षा होने की संभावना है.
क्या है बारिश होने की वजह


चक्रवाती परिसंचरण: बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल के तटों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.


निम्न दबाव का क्षेत्र: 13 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp