Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके परिवार और अनुयायी पारंपरिक श्राद्धकर्म में जुटे हैं. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पारंपरिक रस्में निभा रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की सुबह बाबा को भोजन परोसने की रस्म निभाई. यह रस्म दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए की जाती है. श्राद्धकर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि-विधान और परंपरा के अनुसार रस्में निभाई जा रही हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment