Dhanbad : बरवाअड्डा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पा (चिपकाया) किया है. यह कार्रवाई बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 149/2023 से संबंधित मामले में की गई है, जिसमें आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं.
पुलिस ने जिन फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें मनोज कुमार यादव, रवि संगम यादव, रामजी प्रसाद, रोशन कुमार यादव और राजकुमार यादव शामिल हैं. सभी पर साल 2023 में पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
कई बार वारंट भेजा, पर नहीं किया सरेंडर
बरवाअड्डा थाना के एएसआई विजय कुजूर ने जानकारी दी कि आरोपियों को पहले कई बार समन और गिरफ्तारी वारंट भेजे गए थे. लेकिन उन्होंने न तो थाना में हाजिरी दी, न ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. ऐसे में अब सीआरपीसी की धारा 82 के तहत अदालत से अनुमति मिलने के बाद इश्तेहार जारी किया गया और घरों के बाहर सार्वजनिक रूप से चस्पा किया गया.
निर्धारित समय पर नहीं किया सरेंडर तो होगी कुर्की जब्ती
इश्तेहार में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपी निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment