Search

750 करोड़ के GST घोटाले में मुंबई के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

Ranchi: जीएसटी घोटाले में मुंबई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. ईडी ने सात अगस्त को जीएसटी घोटाले से जुड़े छह लोगों के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. इसमें से पांच लोगों के ठिकानों पर छापेमारी सात अगस्त की देर रात समाप्त हो गयी. 


ईडी ने सात अगस्त को रांची के श्याम ठक्कर, जमशेदपुर के ज्ञानचंद जयसवाल, सरायकेला के पंचानंद सरदार,धनबाद के चीनू अग्रवाल उर्फ अमित अग्रवाल और मुंबई के अंकेश जैन उर्फ मलिक जी के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. 


सात अगस्त को छापेमारी के दौरान ईडी को अंकेश जैन के मुंबई में ही और ठिकानों की जानकारी मिली. अंकेश जैन के नये ठिकानों पर ईडी की छापेमारी दूसरे दिन जारी रही. 


750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में जारी छापेमारी के दौरान ईडी को गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट(ITC) का लाभ लेने से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. ईडी ने छापेमारी के दायरे में शामिल किये गये व्यापारियों के ठिकानों से डिजिटल डिवाईस और दस्तावेज जब्त कर लिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

 

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp