Jamsedpur : जंगलों की रक्षा में जीवन समर्पित करने वाली पद्मश्री जमुना टुडू एक बार फिर चर्चा में है. झारखंड की लेडी टार्जन को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके समर्पण और अद्वितीय योगदान करने को लेकर राष्ट्रपति भवन में डिनर करने का न्यौता मिला है.
15 अगस्त की शाम राष्ट्रपति भवन में करेंगी डिनर
जमुना टुडू स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगी. उन्हें नई दिल्ली से चाकुलिया तक यह निमंत्रण पत्र विशेष प्रेषण के जरिए पहुंचाया गया है. पत्र में उल्लेख है कि जमुना टुडू को 15 अगस्त की शाम 6 बजे इस विशेष आयोजन में उपस्थित होना है.
संघर्षों से आगे बढ़ी 'हरियाली की रक्षक'
एक समय था जब जमुना टुडू दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं. जबकि उनके पति राजमिस्त्री का कार्य करते थे. लेकिन कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने पर्यावरण की रक्षा को अपना उद्देश्य बना लिया. वे अकेले जंगलों में जाकर पेड़ काटने वालों को रोकती थीं, जनजागरूकता अभियान चलातीं और वन माफियाओं के खिलाफ बिना डरे मोर्चा उठाती थीं. उनका यह जज्बा ही है, जिसने उन्हें आज देश भर में ‘लेडी टार्जन’ के नाम से पहचान दिलाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment