Ranchi : भगवान बिरसा जैविक उद्यान में अब लोग जिराफ का भी दीदार कर सकेंगे .कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर के साथ हुए जीव आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 7 अगस्त को एक मादा उत्तरी जिराफ 'मिस्टी' और सिल्वर फीजेंट का एक जोड़ा रांची लाया गया है.
जिराफ 'मिस्टी' 6 साल की, 12 फीट ऊंची
मादा जिराफ का नाम 'मिस्टी' है और उसकी उम्र 6 वर्ष है. चिड़ियाघरों में जिराफ की औसत उम्र 19-20 साल तक होती है, जबकि प्राकृतिक वातावरण में यह 17-18 साल तक जीवित रहते हैं.मिस्टी की ऊंचाई 12 फीट से अधिक होने के कारण, उसके लिए 14 फीट ऊंचे विशेष बाड़े का निर्माण किया गया है. उसे एक निम्न-तल ट्रेलर में लाया गया, जिसके बावजूद कुल ऊंचाई 16-17 फीट रही. इस कारण उसे कोलकाता से रांची पहुंचने में लगभग 24 घंटे का समय लगा.
रांची की ओर से शुतुरमुर्ग भेजा जा रहा
जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि यह आदान-प्रदान कार्यक्रम लंबे समय से लंबित था और इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले चरण में एक नर जिराफ को भी रांची लाया जाएगा, जिससे प्रजनन और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.इस आदान-प्रदान के तहत रांची की ओर से अलीपुर चिड़ियाघर को एक शुतुरमुर्ग भेजा गया है. आगामी चरणों में दरियाई घोड़ा, हिमालयन काला भालू और घड़ियाल जैसे प्राणियों का भी आदान-प्रदान किया जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment