Search

नानी की फिल्म 'द पैराडाइज' का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार नानी की अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में मल्टी लैंग्वेज फॉर्मेट में रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने नानी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इस फिल्म में नानी एक अनोखे किरदार 'जदाल' की भूमिका निभा रहे हैं.

 

 

 

निर्माताओं ने किया पोस्ट, नानी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल


तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'द पैराडाइज' का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं, जो इससे पहले नानी के साथ ‘दशहरा’ में काम कर चुके हैं. मेकर्स ने फिल्म से नानी का फर्स्ट लुक एक्स पर शेयर करते हुए लिखा -इसका नाम जदाल - Calling a spade a spade #THEPARADISE


जदाल के लुक ने फैंस को किया हैरान


फर्स्ट लुक में नानी बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं -घनी दाढ़ी, लंबी मूंछें, दो चोटियां, काले चश्मे और ब्लैक-सिल्वर ज्वैलरी के साथ उनका लुक बेहद खतरनाक और आकर्षक लग रहा है.फैंस ने इस लुक को लेकर जमकर प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इसे गैंगस्टर लुक कहा, तो किसी ने पूछा कि क्या यह किसी किरदार से प्रेरित है. एक यूजर ने लिखा, जदाल का लुक तो बिल्कुल धमाकेदार है, नानी हर बार कुछ नया लाते हैं.

 

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट


'द पैराडाइज' की कहानी 1980 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां एक हाशिए पर पड़े समुदाय को एक सशक्त नेता की तलाश होती है. फिल्म में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को थ्रिलर फॉर्मेट में दिखाया जाएगा. स्टारकास्ट में नानी के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि मोहन बाबू और राघव जुयाल सहायक किरदार निभाएंगे.

 

मल्टी-लैंग्वेज रिलीज और संगीत


'द पैराडाइज' को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसका निर्माण SLV Cinemas द्वारा किया जा रहा है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp