Dhanbad: जिला प्रशासन के गाइडलाइन के तहत तमाम अखाड़ा दलों ने बिना डीजे के रामनवमी जुलूस निकाला. जुलूस पारंपरिक ढोल और नगाड़ों के साथ निकाला गया. जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इस बीच अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. रामनवमी जुलूस में सभी ने सरकारी गाइडलाइन का पालन किया. धनबाद के मनाई काम कुमारपट्टी स्थित श्री श्री शंभू दल ने धनबाद डीएसपी राम पांडे को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने एक से एक करतब दिखाए. डीजे पर रोक लगाने के बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ. पूरे भक्तिभाव के साथ रामनवमी जुलूस निकाला. मौके पर रामचंद्र पंडित, सुखदेव रवानी, अजय मंडल, अरुण मंडल, भोला पंडित, विक्की सिंह और सुरेश सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु
: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं [wpse_comments_template]
धनबाद: ढोल और नगाड़े के साथ राम भक्तों ने निकाला रामनवमी जुलूस

Leave a Comment