कोरोना के कारण 2 साल नहीं लगा शिविर
कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से रंगाटांड में कांवरिया सेवा शिविर नहीं लगाया गया था. शिविर में आने वाले भक्त सावन में शुद्ध भोजन के साथ भजन संध्या का आनंद उठाते हैं. यहां उनके लिए ठहरने की भी व्यवस्था है.बारिश नहीं होने से मुश्किलें बढ़ी
जिले में बादलों की बेरुखी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सावन के महीने में बादल आसमान में खूब उमड़-घुमड़ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. बीते दो-तीन दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई है. धनबाद और आसपास के जिलों में बारिश न होने से तापमान और उमस बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी में रास्ता तय करना मुश्कल होता है. इसीलिए कांवरियों की संख्या कम हो गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-local-people-do-not-get-jobs-in-ambe-outsourcing-displaced-sit-on-dharna/">धनबाद:अम्बे आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं, विस्थापित बैठे धरना पर [wpse_comments_template]

Leave a Comment