Search

धनबाद: गर्मी के कारण रांगाटाड़ कांवरिया सेवा शिविर पड़ा फीका

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा रांगाटांड़ में लगाया जाने वाला कांवरिया सेवा शिविर शिवभक्तों से गुलजार रहता था. सैकड़ों की संख्या में धनबाद, पटना, रांची के बाबा धाम जाने वाले भक्त शिविर में शुद्ध भोजन का लाभ उठाते थे. परंतु इस बार गर्मी के कारण शिविर में चहल-पहल काफी कम है. समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह बताते हैं कि हर साल शिविर में 200 से 300 कांवरिया प्रतिदिन शिविर में पहुंचते थे. परंतु सावन की गर्मी देख कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. सोमवार 18 जुलाई को समिति द्वारा 180 भक्तों का भोजन बनाया गया था, जबकि इस शिविर में मात्र 18 लोग ही पहुंचे थे.

 कोरोना के कारण 2 साल नहीं लगा शिविर

कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से रंगाटांड में कांवरिया सेवा शिविर नहीं लगाया गया था. शिविर में आने वाले भक्त सावन में शुद्ध भोजन के साथ भजन संध्या का आनंद उठाते हैं. यहां उनके लिए ठहरने की भी व्यवस्था है.

 बारिश नहीं होने से मुश्किलें बढ़ी

जिले में बादलों की बेरुखी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सावन के महीने में बादल आसमान में खूब उमड़-घुमड़ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. बीते दो-तीन दिन में एक दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई है. धनबाद और आसपास के जिलों में बारिश न होने से तापमान और उमस बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी में रास्ता तय करना मुश्कल होता है. इसीलिए कांवरियों की संख्या कम हो गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-local-people-do-not-get-jobs-in-ambe-outsourcing-displaced-sit-on-dharna/">धनबाद:

 अम्बे आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं, विस्थापित बैठे धरना पर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp