Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर शहर के गया पुल अंडरपास की मरम्मत का काम मंगलवार आधी रात से शुरू होगा. अंडरपास की सड़क को बेहतर बनाने के लिए कंक्रीट के पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे. डीसी ने बताया कि पेवर ब्लॉक की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है, जिनकी भार वहन क्षमता प्रति वर्ग मिलीमीटर 45.37 न्यूटन है. मरम्मत कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर पेवर ब्लॉक बिछाए जाएंगे. इस दौरान अंडरपास में वन-वे यातायात व्यवस्था रहेगी. कार्य पूरा होने के बाद दूसरे चरण में बैंक मोड़ से श्रमिक चौक की दिशा में पेवर ब्लॉक बिछाने का काम शुरू होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment