Search

धनबादः गया पुल अंडरपास की मरम्मत शुरू, त्योहारी सीजन से पहले जाम से मिलेगी राहत

Dhanbad :  धनबाद शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाला गया पुल बैंक मोड़ को जोड़ने वाला सबसे व्यस्त मार्ग है. यह पुल पिछले कई महीनों से जाम की गंभीर समस्या का कारण बना हुआ है. लगातार बारिश से पुल पर जगह-जगह गड्ढे बन गए थे, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई थी. रोजाना लगने वाले जाम में एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहन भी फंस जाते हैं. मिनटों का सफर तय करने में घंटों लगता है.


 इस समस्या से राहत दिलाने के लिए अब जिला प्रशासन ने पुल की मरम्मत शुरू करा दी है. गड्ढों की भराई के लिए पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. हालांकि, चर्चा है कि यहां हेक्सागोनल ब्लॉक की जगह अल्ट्रा जिगजैग ब्लॉक लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में डीसी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि गया पुल अंडरपास में लगाए जा रहे पेवर ब्लॉकों की तकनीकी जांच और स्ट्रेंथ टेस्टिंग कराई गई है. ये ब्लॉक 120 टन तक का भार सहने में सक्षम हैं और सर्वोत्तम गुणवत्ता के हैं.
 उन्होंने यह भी कहा कि लगातार बारिश के कारण कार्य में व्यवधान आ रहा है. बावजूद इसके जिला प्रशासन प्रयासरत है कि जल्द से  जल्द अंडरपास का मरम्मत कार्य पूरा हो, ताकि आने वाली दुर्गा पूजा से पहले यह समस्या खत्म हो.

 

ज्ञात हो कि सात अगस्त को डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार और धनबाद विधायक राज सिन्हा ने गया पुल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद डीसी ने मरम्मत कार्य को हरी झंडी दी थी. अब शहरवासियों को उम्मीद है कि मरम्मत कार्य दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले पूरा हो जाएगा. इसके बाद गया पुल पर जाम की समस्या से राहत मिलेगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp