प्रेमिका के घर दीवार फांद कर घुसा, पिटाया
बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षिका का पुत्र अपने तीन साथियों के साथ गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एक मुहल्ले में गया. चारों में से एक युवक की प्रेमिका उस मुहल्ले में रहती थी. नशे में धुत्त सभी दीवार फांदकर प्रेमिका के घर घुस गये. घर वाले उठ गये और सभी को दबोचने की कोशिश की, लेकिन सभी भाग गये. एक युवक पकड़ा गया. उसकी भरदम पिटाई की गयी. सूचना मिलने पर गलफरबाड़ी पुलिस पहुंची. परंतु नशेड़ी युवक पुलिस से भी भिड़ गया. एक सिपाही से बंदूक भी छीनने की कोशिश की.युवक ने जाहिर की शर्मिंदगी
युवक द्वारा एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ देने की बात भी कही जा रही है, हालांकि पुलिस इनकार कर रही है. युवक की इस करतूत की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है. सुबह युवक ने अपनी करतूत पर शर्मिंदगी जाहिर की. कहा कि नशे में उसने क्या किया, उसे पता नहीं है उसे माफ कर दिया जाए. माफी के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-kargil-victory-inspiring-saga-of-devotion-to-nation-dr-praveen-singh/">धनबाद: कारगिल विजय राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक गाथा: डॉ प्रवीण सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment