Dhanbad : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा निचली अदालत में खारिज होने के बाद परिवादी अधिवक्ता एसपी सिंह ने 21 सितंबर को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आदालत में रिविजन याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है. अदालत ने रिवीजन पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. ज्ञात हो कि एमपी एमएलए की न्यायिक दंडाधिकारी, धनबाद">https://lagatar.in/children-of-minority-schools-of-dhanbad-did-not-get-dress-nor-scholarship-for-3-years/">
(Dhanbad) संतोषनी मुर्मू की अदालत ने तीनों कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने से संबंधित दायर मुकदमे को पिछले पांच अगस्त को खारिज कर दिया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-if-the-demands-of-the-displaced-are-not-fulfilled-till-chhath-then-the-movement-basudev/">धनबाद
: छठ तक विस्थापितों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन- बासुदेव [wpse_comments_template]
धनबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय के मामले मे रिविजन याचिका दायर
















































































Leave a Comment