Search

धनबाद रिंग रोड जमीन मुआवजा गड़बड़ी मामला : एसीबी ने 16 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार

Ranchi :  धनबाद रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा गड़बड़ी मामले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 16 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में भू-राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी और कई बिचौलिए शामिल बताए जा रहे हैं. 

उल्लेखनीय है कि धनबाद में रिंग रोड निर्माण के लिए राज्य सरकार ने रैयतों की जमीन अधिग्रहित की थी. लेकिन रैयतों के मुआवजा भुगतान में बड़े पैमाने गड़बड़ियां की गई. अनुमान के मुताबिक, इस मामले में करीब 300 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले का आरोप है.

वर्ष 2014 में मामला उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने इसकी जांच पहले निगरानी ब्यूरो और बाद में एसीबी को सौंपी थी. प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी की पुष्टि भी हुई थी.  उस समय तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक, लाल मोहन नायक सहित कई अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया था.

एसीबी की इस कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. इस मामले में न्याय मिलने की उम्मीद में अबतक छह से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp