Ramgarh : रामगढ़ सिविल कोर्ट ने कुख्यात शूटर शिव शर्मा को बेल दे दी है. रामगढ़ सिविल कोर्ट परिसर में हंगामा और मारपीट करने से जुड़े केस में बेल मिलने के बाद अब शिव शर्मा के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो चुका है.
शिव शर्मा को रामगढ़ सिविल कोर्ट के अपर प्रधान न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने 10-10 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत की सुविधा प्रदान की है. शिव शर्मा की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की.
दरअसल एक केस की सुनवाई के दौरान शिव शर्मा और कुख्यात विकास पांडेय गिरोह के गुर्गे आपस में सिविल कोर्ट परिसर में ही उलझ गए थे, जिससे कोर्ट परिसर का माहौल काफी गंभीर हो गया था.
इसके बाद रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना में कांड संख्या 317/2025 दर्ज कर कोर्ट परिसर से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment