ग्राहकों की गति धीमी हो गई : सुनील सोनी
[caption id="attachment_399034" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> सुनील सोनी[/caption] जे बी ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी बताते हैं कि मार्केट बहुत अच्छा नहीं चल रहा है. बढ़ते भाव के कारण ग्राहकों की गति धीमी हो गई है. मई माह के लग्न की अपेक्षा अभी बाजार थोड़ा मंदा है. कहा कि वैसे तो मार्केट में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. अब लोग सोना की खरीदारी लग्न देख कर नहीं, बल्कि भाव की कमी को देख कर करते हैं. फिलहाल मार्केट को देखते हुए हमने आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 33% की छूट भी दी है.
मार्केट बहुत अच्छा नहीं : रूपेश सिन्हा
[caption id="attachment_399039" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> रूपेश सिन्हा[/caption] जौहरी बाजार के रूपेश सिन्हा का कहना है कि यह बिजनेस ही उतार चढ़ाव से जुड़ा है. यहां प्रतिदिन भाव में उछाल और गिरावट होती रहती है. उन्होंने भी मार्केट को बहुत अच्छा नहीं बताया. उनका कहना है कि बाजार तो मंदा चल रहा है. राहत इस बात की है कि लोग अब लग्न का इंतजार नहीं करते. पहले ही बहू-बेटियों के लिए जेवर की खरीदारी कर लेते हैं. उन्हें इंतजार सिर्फ भाव में गिरावट का रहता है.
आभूषण खरीदना अब रस्म अदायगी: राहुल कुमार
[caption id="attachment_399045" align="aligncenter" width="289"]alt="" width="289" height="300" /> राहुल कुमार[/caption] राहुल ज्वेलर के संचालक राहुल कुमार भी मार्केट को मंदा बता रहे हैं. कहते हैं ग्राहकों की हलचल में 70% तक की कमी आ गयी है. उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण शादी-विवाह में भी आभूषण खरीदने में रस्म अदायगी कर रहे हैं. महंगाई का सीधा असर बहू-बेटियों को दिए जाने वाले आभूषणों पर पड़ रहा है. लोग अब कम वजन में बड़े जेवर की उम्मीद करते हैं.
महंगाई ने धंधे की कमर तोड़ दी: चेतन गोयनका
[caption id="attachment_399051" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="292" /> चेतन गोयनका[/caption] चेतन ऑर्नामेंट के संचालक चेतन गोयनका का कहना है कि बढ़ती महंगाई ने धंधे को मंदा कर दिया है. बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मौजूदा समय में जरूरतमंद लोग ही आभूषण खरीद रहे हैं. नए मॉडलों की ज्वेलरी खरीदने वाले शौकीन ग्राहक भी महंगाई के शिकार हो गए हैं. उनके ऑर्डर भी आजकल कम मिल रहे. महंगाई ने धंधे की कमर तोड़ दी है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-teli-sahu-samaj-mourning-the-killing-of-five-people-in-4-months-staged-a-sit-in/">धनबाद:
4 माह में पांच लोगों की हत्या से तेली साहू समाज मर्माहत, दिया धरना [wpse_comments_template]

Leave a Comment