400 ग्राम सोना व 22 किलो चांदी के आभूषण बरामद
Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास बाजार स्थित खेतान टावर कॉम्प्लेक्स में संचालित जमनादास-बिसेसरलाल ज्वेलर्स दुकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात हुई डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए करीब 400 ग्राम सोने के गहने व 22 किलो चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान बरामद किया है. यह जानकारी मंगलवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चोरी की नीयत से जोगता थाना क्षेत्र पहुंचे और एक घर में घुसने का प्रयास किया. तभी घर के लोगों की नींद खुल गई और शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पकड़े गए पकड़े गई आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ज्वेलरी दुकान से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, 4 कंबल, 1 गुलेल, 2 टॉर्च, 1 पेचकस और 1 लोहे का सब्बल बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि डकैती में करीब 15 अपराधी शामिल थे, जो धनबाद रेलवे स्टेशन के पीछे छाई गद्दा इलाके में ठिकाना बनाकर रह रहे थे.
उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान आरोपी केवल निक्कर (हाफ पैंट) पहनते थे. इसी वजह से इस गिरोह को निक्कर गैंग कहा जा रहा है.उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले के खुलासे में धनबाद रेल पुलिस के जवान रितेश मीना व प्रदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें धनबाद पुलिस सम्मानित करेगी. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment