Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 को लेकर अहम सूचना जारी की है. आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षा जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा नियमित एवं बैकलॉग दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए होगी. परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम, एडमिट कार्ड एवं अन्य आवश्यक जानकारियां समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.jharkhand.gov.in का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट से वंचित न रहें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment