Ranchi : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के 10वें संस्करण की शुरुआत की जा रही है. इसी को लेकर 30 दिसंबर 2025 को रांची नगर निगम में एक अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने की.
इस बैठक का उद्देश्य रांची शहर की रैंकिंग को बेहतर बनाना और राष्ट्रीय स्तर पर शहर को शीर्ष स्थान दिलाना है. बैठक में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर “मिशन: स्वच्छ रांची” का संकल्प लिया.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 पर खास चर्चा
बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए टूलकिट और मापदंडों (इंडिकेटर्स) पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रशासक ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि स्वच्छता से जुड़े हर पहलू को मजबूत किया जाए.
गार्बेज फ्री सिटी पर जोर
प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि रांची को गार्बेज फ्री सिटी बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए Reduce, Reuse, Recycle, टिकाऊ कचरा प्रबंधन और सर्कुलर इकोनॉमी को जमीन पर उतारना जरूरी है.
बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश
गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना
कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त नियंत्रण
सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई
तालाब, नदी और जल स्रोतों की सफाई
नागरिकों की भागीदारी और फीडबैक बढ़ाना
शहर की सुंदरता और दृश्य स्वच्छता पर ध्यान
नागरिकों से अपील
रांची नगर निगम ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में रांची को देश के टॉप शहरों में शामिल कराने के लिए सहयोग करें और शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सभी सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, पीएमसी प्रतिनिधि और नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment