Dhanbad : RPF ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन WILEP के तहत बुधवार को धनबाद रेल मंडल में बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस ट्रेन की महिला बोगी से इंडियन फ्लैपशेल प्रजाति के 35 जीवित कछुओं को बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कछुओं की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये आंकी गई है.
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर धनबाद RPF पोस्ट की टास्क टीम स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रूटीन जांच कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दून एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में तस्करी के लिए कछुए ले जाए जा रहे हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ की टीम तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची और उक्त ट्रेन के रुकते ही महिला कोच की गहन तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान कोच की सीट के नीचे कपड़े के तीन थैले लावारिस हालत में मिले. कोच में मौजूद महिला यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी इन थैलों पर दावा नहीं किया.
जब टीम ने थैलों को खोला, तो उसके अंदर जूट के बोरों में बंद 35 जीवित कछुए मिले. टीम ने तुरंत सभी कछुओं को जब्त कर धनबाद पोस्ट ले आई और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचर कछुओं को आरपीएफ से अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment