Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-two-teachers-of-saraswati-vidya-mandir-sindri-got-bail/">(Dhanbad)
एसएसपी संजीव कुमार ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश के लिए 16 सितंबर को पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिले के सभी थानेदारों व ओपी प्रभाररियों को टीम गठित कर कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. त्योहारों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा, ताकि जनता को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. एसएसपी ने विभिन्न थानों में लंबित पुराने मामलों का उद्भेदन जल्द करने का आदेश दिया. पिछले महीने हुई क्राइम मीटिंग कांडों के उद्भेदन की प्रगति रिपोर्ट भी देखी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-international-trade-fair-started-stalls-of-150-companies-from-india-and-abroad-became-attractions/">धनबाद
: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू, देश-विदेश की 150 कंपनियों के स्टॉल बने आकर्षण [wpse_comments_template]
धनबाद : कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाएं थानेदार- एसएसपी

Leave a Comment