Search

धनबाद :  ग्रामीण एकता मंच का धरना, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Dhanbad : सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा और लोहारडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कोलाकुसमा निवासी साजन मिर्धा पर हुए हमले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

 

धरना स्थल पर पीड़ित साजन मिर्धा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले असामाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला किया और उनके घर में घुसकर वृद्ध पिता के साथ भी मारपीट की गई. उन्होंने बताया कि घटना के बाद सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

 

 

खुलेआम घूम रहे हमलावर, पीड़ित परिवार डरा-सहमा

 

साजन मिर्धा का कहना है कि हमलावर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे उनका परिवार भय के साये में जी रहा है और न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.

 

आजसू नेता ने चेताया, बोले- नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन

 

धरना में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आजसू पार्टी नेता राधेश्याम गोस्वामी ने प्रशासन की निष्क्रियता की कड़ी आलोचना की .उन्होंने कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से अपनी न्यायोचित मांग रख रहे हैं, लेकिन यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आजसू पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी.

 

 

आमरण अनशन या सड़क जाम की चेतावनी

 

धरना में पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और एक स्वर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि आपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे जिला मुख्यालय में आमरण अनशन या सड़क जाम जैसे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp